म में जोधपुर एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिलजयपुर के विशेषज्ञ टीम में शामिल किए गए हैं

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 107 पहुंच गया है. कोटा के सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आज (शनिवार) पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की रिपोर्ट तलब के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी कोटा पहुंच रहे हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम राजस्थान के कोटा स्थित जे.के. लोन हॉस्पिटल पहुंच गई है.


इस टीम में जोधपुर एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर, स्वास्थ्य, वित्त और क्षेत्रीय निदेशक शामिल हैं. इसके अलावा जयपुर से भी विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया गया है. कोटा स्थित इस अस्पताल में उपचार के दौरान बीते दिसंबर माह में लगभग 100 बच्चों की मौत हो चुकी है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने बताया था कि उन्होंने इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की है. उनके मुताबिक, केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को बच्चों के इलाज में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ की एक टीम को भी राजस्थान के लिए रवाना किया गया है, ताकि वहां बच्चों की मौत रोकी जा सके.