भारत बचाओ रैली' के लिए बिना हेलमेट स्कूटी पर दौड़ते भागते रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, फोटो वायरल

कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल के दिनों में अपनी बयानबाजी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. लेकिन इस बार उनकी चर्चा की वजह कुछ और ही है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में वे स्कूटी की पीछे वाली सीट पर बैठे दिख रहे हैं. यह फोटो शनिवार की बताई जा रही है. जहां वो कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली' के आयोजन में मशरूफ दिख रहे हैं.


लेकिन उन्होंने एक गलती कर दी. स्कूटी पर वे बिना हेलमेट पहने ही बैठ गए हैं. इतना ही नहीं स्कूटर चलाने वाला शख़्स भी बिना हेलमेट पहने ही गाड़ी चला रहा है.


इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है- दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ऐतिहासिक भारत बचाओ रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता की बाइक से घूमते कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी.