करीना के शो पर बोले सैफ, विराट-अनुष्का हैं बेस्ट पावर कपल

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2018 में शादी रचाई थी. विराट-अनुष्का ने ना केवल शादी के बाद अपने ब्रैंड वैल्यू में इजाफा किया है बल्कि फैंस और सेलेब्स के बीच भी ये पावर कपल काफी लोकप्रिय है. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब सैफ अली खान ने इस स्टार कपल की तारीफ की.


सैफ ने हाल ही में करीना कपूर खान के चैट शो वॉट वीमेन वॉन्ट चैट शो पर शिरकत की. इस शो पर बॉलीवुड के रॉयल कपल ने कई मुद्दों पर बात की.


सैफ ने बताया विरुष्का को बेस्ट स्टार कपल


करीना ने सैफ से पूछा कि कौन सा ऐसा सेलेब्रिटी कपल है जो उनके हिसाब से शादी के बाद काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. इस पर बात करते हुए सैफ ने कहा कि मुझे विराट और अनुष्का पसंद हैं. वे दोनों काफी बैलैंस्ड और खुश नजर आते हैं. उन्होंने कहा शायद ऐसा इसलिए भी है क्योंकि मेरे पेरेंट्स का भी ऐसा ही बैलेंस था. मैं कहीं ना कहीं मूवी स्टार और क्रिकेटर के कॉन्सेप्ट को पसंद करता हूं. बता दें कि सैफ अली खान के पिता मंसूर पटौदी फेमस क्रिकेटर थे वही उनकी मां शर्मिला टैगोर अपने दौर की बेहद लोकप्रिय एक्ट्रेस रह चुकी हैं.