तो अखिरकार इस वैलेंटाइन डे पर थिएटर्स में इम्तियाज अली की एक और रोमांटिक स्टोरी रिलीज हो ही गई. लेकिन सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फ्रेश केमिस्ट्री के साथ डायरेक्टर इम्तियाज का यह एक्सपेरिमेंट काफी हद तक फेल होता नजर आ रहा है. फिल्म को मिल रहे सोशल रिएक्शंस नेगेटिव हैं. दर्शक लव आज कल को डिजास्टर बता रहे हैं.
- लोगों ने शेयर किए फनी मीम्स
लोगों ने सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की लव आज कल को लेकर फनी मीम्स शेयर किए हैं. एक दर्शक ने आलिया की रोने वाली फनी मीम शेयर की है. वहीं एक और दर्शक ने फिल्म की कहानी, प्लॉट, एंटरटेनमेंट ढूंढ़ते हुए एक मीम शेयर की है. लोगों के कमेंट्स के अलावा ये फनी मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं.